Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कल मोदी से मिलेंगी ममता

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के केस बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 23.15% और डेथ रेट 1.18% हो गया है। राज्य में कुल 403 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। फिलहाल 2,075 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 19,517 बेड उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आने-जाने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। ममता ने कहा है कि अगले 15 दिन अहम रहेंगे। वे राज्य में प्रतिबंध बढ़ाएंगी और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।

वहीं, कोरोना की तीसरी लहर में बंगाल में ज्यादा बच्चे पॉजिटिव मिल रहे हैं। 6 साल के कम उम्र के बच्चे, जिन्हें अभी तक वैक्सीनेशन ड्राइव में शामिल नहीं किया गया है, उनमें बड़ी संख्या में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इन बच्चों को सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी और तेज बुखार की समस्या हो रही है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। तीन साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *