बीकानेर
बीकानेर में गुरुवार सुबह सवेरे बादलों की ओट ने सर्दी का अहसास कराया तो दोपहर में सूर्य दर्शन के बाद भी सर्दी कम नहीं हुई। पिछले कुछ दिनों से जहां तेज गर्मी थी, वहीं गुरुवार को तेज सर्द हवाओं ने परेशान किया। बीकानेर में अधिकतम तापमान में कमी आई है जबकि रात के न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की उम्मीद की जा रही है। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा।
बुधवार की रात बीकानेर में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इन दिनों में रहने वाले सामान्य तापमान से करीब तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा ही था। अब एक बार फिर रात के बारे में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। दरअसल, बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के कुछ एरिया में गुरुवार को बारिश भी हुई है। ऐसे में बीकानेर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह से ही बीकानेर में बादल थे और दस बजे तक धूप नहीं नहीं खिल पाई। वहीं हवाओं की गति तेज होने के कारण सर्दी दोपहर चार बजे तक भी रही। पिछले कुछ दिनों से कब्जा जमाए रखी गर्मी अब गायब हो चुकी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बीकानेर संभाग के किसी भी जिले में बारिश की चेतावनी नहीं दी थी। अगले एक सप्ताह भी बीकानेर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। बीकानेर में अधिकतम तापमान गुरुवार को 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।