नई दिल्ली
मई में लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं और बैंक की लगभग आधी छुट्टियां पहले ही समाप्त हो चुकी हैं। अब आने वाले दिनों में बैंक लगातार 3 दिन तक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक ब्रांच संबंधित जरूरी काम है तो उसे आप समय रहते निपटा लें वरना लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, बैंक लगातार 14, 15 और 16 मई को बंद रहेंगे। बता दें कि 14 मई को दूसरा शनिवार है और 15 मई को रविवार की छुट्टी है। 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद (Bank Band) रहेंगे।
लाॅन्ग वीकेंड पड़ रहा है
RBI के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा उत्सव के कारण भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 16 मई को बैंक बंद रहेंगे। बैंक दूसरे शनिवार को भी बंद रहेंगे जो कि 14 मई है और हमेशा की तरह रविवार (15 मई) को भी बंद रहेंगे। इस महीने बैंकों के लिए यह एकमात्र लाॅन्ग वीकेंड है। आम तौर पर महीने के हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं। वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी होती है।