Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कर्नाटक ने उत्तराखंड को पारी और 281 रन से हराया

बेंगलुरू (वार्ता). श्रेयस गोपाल ( 161 रन, 26 रन पर तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने रणजी ट्राफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन शुक्रवार को मेहमान उत्तराखंड को पारी और 281 रन से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उत्तराखंड के पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 116 रन बनाये जिसके जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उत्तराखंड की टीम मेजबान टीम के हरफनमौला खेल के आगे बेवश नजर आयी और दूसरी पारी में 209 रनों पर ढेर हो गयी।
कर्नाटक की जीत में श्रेयस गोपाल का योगदान अहम रहा। उन्होने पहले बल्लेबाजी में 161 रनों की शतकीय पारी खेल कर टीम के स्कोर को बड़ा बनाने में विशेष योगदान दिया। उन्होने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 16 चौके और एक शानदार छक्का जमाया। बाद में श्रेयस ने मात्र 26 रन देकर उत्तराखंड के तीन खिलाडियों को पवेलियन का रास्ता दिखा कर अपनी टीम की जीत बेहद आसान कर दी।
उत्तराखंड की पहली पारी को सस्ते मे समेटने में एम वेंकटेश की भूमिका अहम रही। उन्होने 36 रन पर पांच विकेट चटका कर उत्तराखंड के मध्यक्रम की रीढ तोड दी जिसके चलते पहली पारी में महज 116 रन पर सिमट गयी। श्रेयस के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल (83) और रवि कुमार समर्थ (82) ने भी उत्तराखंड के खिलाफ विशाल बढत बनाने में महती भूमिका अदा की।