Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

करण जौहर के Koffee With Karan में शामिल नहीं होंगी ट्विंकल खन्ना

नई दिल्ली

एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छा जाती हैं। ट्विंकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन फैन्स के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह बालों में रोलर लगाए हुए दिख रही हैं। इसके अलावा ट्विंकल खन्ना चाय पीती हुई दिख रही हैं। फैन्स उनकी फोटो देखकर तो खुश हुए ही साथ ही उनके मजेदार कैप्शन ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया। ट्विंकल खन्ना ने बताया कि वह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर के शो में नहीं जाना चाहती हैं बल्कि उनका कुछ और प्लान है। इस प्लान को सुनकर ही फैन्स खुशी से झूम रहे हैं।

क्या बोलीं ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘रोलिंग कर रही हूं इसके साथ। सेट पर हूं और मुझे बड़बड़ करने की गंदी आंदत है, मुझे शूट करो। हालांकि सीक्रेटली मेरा मतलब था कि नर्फ गन से ना कि कैमरे से, लेकिन फिर ऐसे दिन हैं जहां मजे और गेम्स हैं। अब कॉफी विद करण फिर से नहीं कर सकती लेकिन टी विद ट्विंकल भी बुरा आइडिया नहीं है।’

खुशी से झूम उठे फैन्स

ट्विंकल खन्ना की ये बात सुनकर फैन्स खुशी से झूम उठे। एक फैन ने लिखा- आप जरूर टी विद ट्विंकल लेकर आइये…ये मजेदार रहेगा। तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ‘प्लीज आप टी विद ट्विंकल करिए और उसमें करण जौहर को बुलाइये।’ तो वही एक यूजर ने लिखा- ‘आपका शो कॉफी विद करण को सीधी टक्कर देगा।’ अन्य एक ने लिखा- ‘आपका शो ह्यूमर, मजेदार जोक्स और नॉलेज से भरा होगा, इसे जरूर लाइये।’