जयपुर
जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके के शांति नगर में कबाड़ा का गोदाम एक घंटे में राख हो गया। आग बुधवार सुबह 7 बजे लगी थी। देखते ही देखते कबाड़ ने आग पकड़ ली। आग को काबू करने में लगभग एक घंटे से अधिक का समय फायर ब्रिगेड को लगा। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने 20 से अधिक टक्कर लगाकर पानी से आग को बुझाया। पुलिस के अनुसार आग मुन्ना भाई के कबाड़ के गोदाम में लगी है। सुबह कंट्रोल रूम से जानकार मिलने पर पुलिस और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से रह रह कर गोदाम से धुआं निकल रहा था। लोगों ने सोचा की गोदाम में कोई काम चल रहा है। लेकिन, कुछ समय में ही आग की लपट दिखाई देने लगी। जिस पर गोदाम मालिक और पुलिस को जानकारी दी गई। गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों ने भी आग को कंट्रोल करने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।जिसके बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग को कंट्रोल किया गया। जानकारी के अनुसार लाखों रुपए का माल जल कर राख हो गया है।