नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचाें की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी के बुधवार को सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने करियर का पांचवां शतक जमाया। यह महिला वनडे क्रिकेट में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2017 वश्वि कप में इंग्लैंड के खिलाफ 281 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।