नई दिल्ली
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का सुपर-4 मैच मंगलवार को खेला जाना है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जहां अभी तक टीम इंडिया तीन मैच इस एशिया कप में खेल चुकी है। भारत ने दो मैच जीते, जबकि एक मैच में हार का सामना किया। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मिली पांच विकेट से हार ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की टेंशन बढ़ा दी है। अब टीम कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित और राहुल को माथापच्ची करनी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक पर तरजीह दी गई थी, लेकिन यह दांव कुछ खास कमाल नहीं कर पाया, वहीं अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए। अब देखना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित और राहुल मिलकर क्या फैसला लेते हैं।
दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत?
रविंद्र जडेजा चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में बैटिंग ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज को मौका देने के लिए पंत को टीम में जगह मिली थी। पंत जिस तरह से गैरजिम्मेदाराना तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए, उससे तो कप्तान रोहित भी आग-बबूला हो गए थे। अब ऐसे में करो या मरो मैच में टीम इंडिया क्या वापस दिनेश कार्तिक के एक्सपीरियंस को तरजीह देगा? यह देखने वाली बात होगी।