Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कप्तान कोहली ने राहुल-मयंक की पारी को बताया अहम

नई दिल्ली

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 113 रनों से पटखनी दी और पहली बार सेंचुरियन में जीत दर्ज की। टीम की तरफ से उपकप्तान केएल राहुल ने पहली पारी में शतक जड़ा तो वहीं मोहम्मद शमी ने आठ विकेट चटकाए। भारत की इस जीत से विराट कोहली काफी खुश नजर आए और साथी खिलाड़ियों की तारीफ़ में कसीदे पढ़े। उन्होंने शमी की खासतौर पर प्रशंसा की। 

विराट ने मैच के बाद कहा, ‘हमें एक शानदार शुरुआत मिली। बारिश से एक दिन प्रभावित होने के बाद भी हमारी टीम ने बढ़िया खेल दिखाया। एक सीरीज के लिए यह शानदार शुरुआत है। सेंचुरियन जैसी पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करना काफ़ी कठिन है और हमारे सलामी बल्लेबाज़ों ने इस चुनौती का डटकर सामना किया। हमारे ओपनर्स काफ़ी बढ़िया थे। पहले दिन 270 रन बनाना हमारे लिए सबसे बढ़िया चीज थी। राहुल और मयंक ने हमारे जीत के राह को आसान बनाने का काम किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *