नई दिल्ली
पाकिस्तान सुपर लीग के जारी सीजन के 8वें मैच में मंगलवार को फैंस को एक हाई स्कोरिंग और रोमांचक मैच देखने को मिला। दोनों ही टीमों की ओर से जमकर चौकों-छक्के लगाए है। मैच में कुल 26 छक्के लगे। हालांकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान के लिए ये मैच कभी न भूलने वाला बन गया है। क्योंकि उनकी 91 रनों की शानदार कप्तानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। उन्होंने इस पारी में 9 छक्के और पांच चौके लगाए।