व्यापार मण्डल शिक्षा समिति की ओर से करवाया जा रहा निर्माण हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन की व्यापार मण्डल शिक्षा समिति की ओर से कन्या छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है। शनिवार को छात्रावास की नींव विधि-विधान से रखी गई। छात्रावास की नींव राजकुमार मित्तल, ओम हिसारिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन अग्रवाल, फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष सन्तराम जिन्दल व व्यापार मण्डल शिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक जिन्दल सहित अन्य व्यापारियों ने पूजा-अर्चना कर रखी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि हॉस्टल बनने से शिक्षण संस्था में अध्ययनरत बेटियों को फायदा होगा। दूर-दराज के क्षेत्र से आने वाली बेटियों को रोजाना आने-जाने में होने वाली दिक्कत से निजात मिलेगी। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक जिन्दल ने बताया कि तीनों शिक्षण संस्थाओं व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय, व्यापार मण्डल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व व्यापार मण्डल पब्लिक स्कूल में करीब 2100 बेटियां अध्ययनरत हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन अग्रवाल की ओर से 2009 में शिक्षा समिति को कन्या छात्रावास के लिए करीब 3400 वर्ग मीटर जगह आवंटित की गई थी। शनिवार को हॉस्टल निर्माण कार्य की नींव रखी गई है। छात्रावास में रहने वाली बेटियों को घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस मौके पर व्यापार मण्डल शिक्षा समिति उपाध्यक्ष दुलीचंद जालंधरा, सचिव विजय कुमार बंसल, सह सचिव विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष हरिकिशन खदरिया, व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य नीलम गौड़, व्यापार मण्डल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल संजू गाडिया, वीएम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल किरण राठौड़ आदि मौजूद रहे।