कठिनाइयों से न घबराकर लक्ष्य के प्रति रहें समर्पित
by seemasandesh
चाणक्य क्लासेज में आयोजित हुआ मोटिवेशनल सेमिनार हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन स्थित चाणक्य क्लासेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक राज तिवाड़ी ने की। सेमिनार में हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन के अनुभव बताकर अभिप्रेरित किया। साथ ही हास्य कथाओं से गुदगुदाया। ख्याली सहारण ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वे एक छोटे से गांव से निकलकर कैसे मुम्बई तक पहुंचे व सफलता हासिल की। उन्होंंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जीवन में आने वाली कठिनाइयों से न घबराकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना चाहिए। वे भी मेहनत के बलबूते निश्चित रूप से सफलता हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर संस्थान सहनिदेशक शिव पारीक, प्रदीप तिवाड़ी, सोहन भाम्भू, अजय, कपिल सोनी, पवन सुथार, चन्द्रभान सुथार, मितेश स्वामी, अजय स्वामी, विनोद कश्यप, गुरमीत सिंह, हरीश शर्मा, शुभम तिवाड़ी, विनोद बेनीवाल, पृथ्वीसिंह खीचड़, सीमा दाधीच, अनु नरुला, विनोद वर्मा, गंगासिंह, विक्रम आदि मौजूद रहे।