नई दिल्ली
Kaccha Badam Fame Anjali Arora Netflix India की हिट सीरीज Jamtara के सीजन 2 की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी। रियलिस्टिक कंटेंट पर बेस्ड जामतारा सीरीज के पहले सीजन को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। पहले सीजन में फोन कॉल के जरिए लोगों को लूटने का स्कैम दिखाया गया था लेकिन दूसरे सीजन में सिम कार्ड, आधार कार्ड हर तरह के पैंतरो के जरिए किसी बड़े स्कैम को अंजाम देने की कोशिश में जुटा नजर आ रहा है जामतारा का गैंग। नेटफ्लिक्स की इस हिट सीरीज की प्रमोशन भी जोरो-शोरों से एक अलग अंदाज में की जा रही है। मौजूदा दौर में चर्चित सेलेब्स के साथ स्कैम का गेम खेलकर कई प्रमोशनल वीडियोज जारी किए जा रहे हैं। अकसर अपनी बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi javed) को सिम कार्ड वाली ड्रेस बेचने के बाद अब जामतारा का गैंग अंजलि अरोड़ा को स्कैम का शिकार बनाने जा रहा है। बता दें ये कोई असली स्कैम नहीं बल्कि जामतारा सीजन 2 के लिए इंटरनेट सेंसेशंस के साथ बनाए गए मजेदार प्रमोशनल वीडियो हैं। इस वीडियो का नाम है ‘हर बादाम में स्कैम’
अंजलि अरोड़ा ने कहा नहीं बेचना मुझे कोई काजू बादाम…
Netflix की ओर से जारी जामतारा सीजन 2 के प्रमोशनल वीडियो में अंजलि अरोड़ा को कास्ट किया गया है। इस वीडियो को अंजलि ने अपने इंस्टरग्राम अकांउड पर शेयर भी किया है। वीडियो में अंजलि की एक्टिंग की फैन्स तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में जामतारा के लीड एक्टर्स को उनकी ड्राई फ्रूट्स के प्रमोशन के लिए अंजलि को अप्रोच करते हुए दिखाया गया है। जिसके जवाब में अंजलि कहती हैं कि उन्हें कोई काजू, बादाम नहीं बेचने, निकलों यहां से। लेकिन इस सीरीज में गुड़िया नाम की लड़की का किरदार अदा कर रहीं एक्ट्रेस मोनिका मनवर उन्हें फिर एक नई स्कीम बताती हैं कि उन्हें एक इंटरनेशनल ड्राई फ्रूट ब्रांड Al monde का प्रचार करना है। इस बात के लिए अंजलि मान जाती हैं और 10 करोड़ ट्रांसफर कर देती हैं। बाद में पता चलता है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। ब्रांड के ड्राई फ्रूट्स वाले पैकेट्स को दिखाते हुए पुलिस के आगे अंजलि गिड़गिड़ाती है और पुलिस ऑफिसर कहता है ये तो बादाम भी सस्ते वाले निकले।