नई दिल्ली
कमजोर बाजार में भी डिश टीवी इंडिया के शेयर (Dish TV Share) शुक्रवार को बीएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ 11 महीने के हाई 22.30 रुपये पर पहुंच गए। जवाहर लाल गोयल द्वारा कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 46 फीसदी चढ़ गया।
सोमवार को है कंपनी की बैठक
कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर जवाहर लाल गोयल ने 19 सितंबर, 2022 को कंपनी के निदेशक मंडल और उसकी समिति (समितियों) से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी डिश टीवी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी। कंपनी के मुताबिक, डिश टीवी की सालाना आम बैठक (AGM) सोमवार, 26 सितंबर को है।
कंपनी के शेयर
पिछले एक महीने में टीवी ब्रॉडकास्टिंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन कंपनी के शेयर में 92 फीसदी का उछाल आया है, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट आई है। आज, यह सितंबर 2021 के बाद से अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, बाद में कंपनी के शेयरों में गिरावट आई और यह दोपहर 12:38 बजे; एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट के मुकाबले डिश टीवी 4 फीसदी बढ़कर 21.19 रुपये पर कारोबार कर रहा था।