Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कंगना ने आमिर को कहा बेचारा:बोलीं- शोभा डे के रोल के लिए नहीं लेना चाहते थे मेरा नाम

आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कंगना की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन लगता है कि कंगना को आमिर की उनके लिए की गई तारीफ रास नहीं आई।

दरअसल, आमिर हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। जहां उनसे सवाल किया गया कि राइटर शोभा की बायोपिक में कौन सी एक्ट्रेस उस किरदार को बखूबी निभा पाएगी, इस पर आमिर ने प्रियंका, दीपिका और आलिया भट्ट का नाम लिया। इतने में शोभा ने आमिर को रोकते हुए कहा- कंगना रनोट भी ये अच्छा रोल निभा सकती हैं। इस पर आमिर ने उनकी तारीफ कर दी। लेकिन वीडियो सामने आते हैं क्वीन कंगना उन पर भड़क गईं।

आमिर खान हाल ही में एक बुक लॉन्च पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कंगना की तारीफ कर दी।

आमिर खान हाल ही में एक बुक लॉन्च पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कंगना की तारीफ कर दी।

उन्होंने आमिर को बेचारा कहते हुए ट्वीट पर लिखा- ‘आपने पूरी कोशिश की कि मेरा नाम ना लें। वहीं कंगना ने शोभा डे का रोल निभाने की इच्छा भी जाहिर की।’

लेकिन कंगना को उनकी की गई ये तारीफ पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने आमिर को ही निशाना बना लिया।

लेकिन कंगना को उनकी की गई ये तारीफ पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने आमिर को ही निशाना बना लिया।

कंगना ने आमिर पर साधा निशाना
वीडियो सामने आने के बाद कंगना ने ट्वीट के जरिए आमिर को निशाना बनी लिया। अपने रीसेंट ट्वीट में कंगना ने कहा- बेचारा आमिर खान। ये जताने की पूरी कोशिश की इन्हें पता ही नहीं है कि मैं एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हूं, जिसने तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है। आमिर ने इनमें से किसी भी सम्मान का जिक्र नहीं किया। राइटर शोभा जी को मेंशन करते हुए कंगना ने आगे कहा- ‘मैं आपका किरदार जरूर निभाना चाहूंगी। धन्यवाद।’