Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

औचक निरीक्षण कर जांची मिड डे मील की गुणवत्ता

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। राजकीय विद्यालयों में मिड- डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए बुधवार को ग्राम पंचायत ढिलकी जाटान के विधालय मे विकास अधिकारी राजेश वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान विकास अधिकारी ने विद्यालय की छात्राओं के साथ बैठकर भोजन का स्वाद चखकर गुणवत्ता जांच की। इस दौरान छात्राओं से बात कर विद्यालय में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में पुछा, खाने की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गयी, इस दौरान विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय में पोषाहार रजिस्टर रिकोर्ड की भी जांच की, विकास अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया की मिड डे मिल का भोजन स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिले इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और मिड डे मील आयुक्त तथा जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार आज पोषाहार की जांच की और इससे पूर्व भी कलेक्टर के आदेश की पालना में पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के मीड डे मिल की शुद्धता जांच कर चुके है। विधालय मे मिड डे मिल के मैन्यू के अनुसार दाल रोटी बनायी गयी थी। विकास अधिकारी ने बच्चो को खाने से पूर्व हाथ धोने व कुक को रसोईघर में साफ सफाई रखने तथा बच्चों को खाना परोसने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मान सिंह डांगी व पोषाहार प्रभारी भूप सिंह व पंचायत समिति के कार्मिक मुकेश नायक, रामस्वरूप खोथ सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।