जयपुर
एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान के दो दिवसीय के तहत राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा से सीधे भट्टा बस्ती पहुंचे। बड़ी तादात में समर्थकों ने ओवैसी का स्वागत किया। ओवैसी ने मस्जिद आयेशा में नमाज पढ़ी। ओवैशी ने किशनपोल में भी जनंसपर्क किया। मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है। कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी। चुनाव में महिला प्रत्याशियों को भी टिकट दिया जाएगा। ओवैसी ने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। ओवैसी शेखावाटी अंचल के सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ में जनसंपर्क के साथ ही चुनावी जनसभाएं भी करेंगे। ओवैसी के दौरे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर और उनके विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में भी होंगे। जिससे कांग्रेस गलियारों में भी चिंता बढ़ गई। बताया जा रहा है कि अपने इस चुनावी दौरे के जरिए असदुद्दीन ओवैसी अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेंगे। चूंकि इन सीटों पर अल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक वोटर है।