नई दिल्ली
खेलों के लिहाज से भारत के लिए साल 2021 बेहतरीन रहा। ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत के 121 साल के ओलंपिक इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड में पहला मेडल जीता और वह भी गोल्ड के रूप में। इसके अलावा पुरुष हॉकी हो या महिला हॉकी दोनों में ही टीमों ने इतिहास रचा। इन कामयाबियों ने भारतीय फैंस को न सिर्फ खुशी दी, बल्कि कई मौकों पर रुला दिया। नीरज के गोल्ड जीतने के बाद पोडियम पर जब भारतीय ध्वज लहराया और राष्ट्रगान बजा, तो हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया।