Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ओपनिंग वीक पर हाइएस्ट कलेक्शन वाली फिल्म बनी पठान:केजीएफ 2 और बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़ा, सिर्फ सात दिन में वर्ल्डवाइड आंकड़ा 640 करोड़ पहुंचा

थिएटर्स में पठान का ब्लॉकबस्टर रन जारी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 318.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के सातवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई की है। पठान ओपनिंग वीक पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

इसने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तमिल और तेलुगु के आंकड़े मिला लिए जाएं तो फिल्म की कुल कमाई 330.25 करोड़ हो गई है। वहीं फिल्म ने अब तक 639.1 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।