सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे एशेज टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैक्ग्रा इस सीरीज के कमेंट्री पैनल का हिस्सा भी हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टेस्ट को पिंक टेस्ट भी कहा जाता है।
क्या है पिंंक टेस्ट?
दरअसल, इस टेस्ट का नाता मैक्ग्रा और उनकी पत्नी जेन से जुड़ा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन को ‘जेन मैक्ग्रा डे’ के नाम से जाना जाता है। जेन का 2008 में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से निधन हो गया था। इसके बाद ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सिडनी में पिंक टेस्ट कराया जाने लगा। सिडनी ग्लेन मैक्ग्रा का होम ग्राउंड है। इस टेस्ट से जमा हुई राशी को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों को दान की जाती है।