सिडनी
दुनिया के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को लेकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के निदेशक क्रेग टिली ने बयान दिया है। उनका कहना है कि नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूकने का जोखिम नहीं उठाएंगे। उन्होंने यह बयान गुरुवार को दिया। जनवरी में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगवानी आवश्यक है। ऐसे में शंका की जा रही है कि इस टूर्नामेंट में सर्बियाई खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे। जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन हैं और उन्हें अपने खिताब की रक्षा करनी है।
जोकेविच ने वैक्सीन संबंधी जानकारी देने से किया इनकार
विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में कहा था कि वह कोरोना वैक्सीन लेने की जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करेंगे। रेडियो सेन से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के निदेशक क्रेग टिली ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोरोना का टीका लेने की जानकारी किसी से शेयर नहीं की है। नोवाक जोकोविच का कहना है कि आप अपनी चिकित्सा स्थिति के बारे में जो कहते हैं वह निजी है और उनका मानना है कि लोगों को चुनने का अधिकार होना चाहिए। लेकिन टिली ने आगे कहा, नोवाक नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके हैं और वह 10वां जीतने के लिए आएंगे।