Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ऑनलाइन चालान का विरोध:एसपी ऑफिस पर किया विरोध प्रदर्शन, कहा ऑनलाइन चालान से बाइक सवार को नहीं मिलती कार्रवाई की जानकारी

श्रीगंगानगर. शहर के लोगों ने शनिवार को एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर पिछले कई दिन से किए जा रहे ऑनलाइन चालान का विरोध किया है। इन लोगों का कहना था कि ऑनलाइन चालान में जिस वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई होती है, उसे पता ही नहीं लगता कि उसका चालान काटा गया है। इसकी बजाय यदि व्हीकल को रोककर चालान किया जाए तो यह ज्यादा सही होगा। इससे संबंधित वाहन चालक को यह पता लगता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई का आधार क्या रहा है।
एसपी ऑफिस पर की नारेबाजी
इन लोगों ने एसपी ऑफिस पर नारेबाजी भी की। इन लोगों का कहना था कि वाहनों का इस तरह चालान करना आम आदमी के हित में नहीं हैं। कुछ ऐसे लोग भी चालान का शिकार हुए हैं जिनका एक से ज्यादा बार चालान हो गया। उन्हें चालान की कॉपी मिलने पर उन्हें कार्रवाई का पता लगा। ऐसे में उन्हें पैसे की व्यवस्था करने में भी परेशानी हुई। ऐसे में ऑनलाइन चालान की यह व्यवस्था बंद की जानी चाहिए।