Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक देश के लिए अहम

मुंबई।

आरबीआई ने मंगलवार को कहा कि एसबीआई के साथ निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए अहम बैंक हैं। ये घरेलू स्तर पर प्रणाली के हिसाब से महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) या संस्थान बने हुए हैं। तीनों बैंक इतने महत्वपूर्ण हैं कि अगर ये डूबे तो देश का अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी।

एसआईबी के तहत आने वालों बैंकों को महत्वपूर्ण माना जाता है। इन बैंकों के लिए संकट के समय सरकार से समर्थन की उम्मीद होती है। इस धारणा के कारण इन बैंकों को वित्तपोषण बाजार में कुछ लाभ मिलते हैं।

इन बैंकों को ऐसा बैंक भी माना जाता है, जिनका असफल होना इतना नुकसानदेह हो सकता है कि नीति बनाने वाले इनके विफल होने का कोई भी जोखिम नहीं उठा सकते। ऐसे में नीतियों का निर्धारण इस आधार पर किया जाता है कि इन महत्वपूर्ण बैंको के लिए जोखिमों को कम-से-कम किया जा सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *