सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ बाइपास स्थित महादेव इन्कलेव के पास एसटीपी में तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण एसटीपी पिछले दो दिनों से बंद है। इससे गंदे पानी का उठाव नहीं होने के कारण नाइवाला के पास खड्डा गंदे पानी से भर गया है। वहीं नाले भी ओवर फ्लों होने लग गए है।