जयपुर(सीमा सन्देश)। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एसकेआईटी) द्वारा ‘आईपीआर एंड लेबर पॉलिसीज (आईसीआईएलपी-23)’ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। उद्घाटन इस क्षेत्र के विशेषज्ञ, आईएलओ जेनेवा डॉ. नरेन प्रसाद ने किया। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के साथ साक्ष्य आधारित नीति निर्धारण के बारे में बात की। राजस्थान विवि के प्रो. एसएस सोमरा ने भारतीय संदर्भ में आईपीआर और श्रम नीति पर विशेष व्याख्यान दिया। हीरो मोटो कॉर्प लि. के एसोसिएट मैनेजर पंकज त्यागी ने इस मौके पर राजस्थानी उत्पाद सोजत मेहंदी की जीआई पंजीकरण यात्रा पर एक पेपर प्रस्तुत किया। पैनल चर्चा में बार काउंसिल दिल्ली की एड. डॉ. भारती जैन, पेटेंट अटॉर्नी प्रतीक श्रीवास्तव और राजस्थान उच्च न्यायालय की एड. रिमझिम माथुर ने भाग लिया। एसकेआईटी निदेशक जयपाल मील ने प्रतिनिधियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। निदेशक प्रो. डॉ. एसएल सुराणा ने इस दिशा में एसकेआईटी की पहल के बारे में बताया। डॉ. सविता चौधरी ने आभार व्यक्त किया। डॉ. प्रवीण जैन, डॉ. गीतिका पाटनी, डॉ. ऋषि व्यास, डॉ. अंकित विजयवर्गीय, प्रवीण सारस्वत, डॉ. मनस्वी दीक्षित, सुश्री पूजा चौधरी, डॉ. सुनीता गुप्ता, पवन पाटीदार, राजेश रजान (सदस्य, आईपीआर सेल) उपस्थित थे।