Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एशेज हारने वाली इंग्लैंड की टीम को लगा एक और झटका

नई दिल्ली

इंग्लैंड की टीम के लिए इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-1 से पीछे होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 0-3 से पीछे चल रही है। सीरीज हार चुकी इंग्लिश टीम को रविवार (2 जनवरी) को एक और झटका लगा। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और वे चौथे टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे।

चौथे टेस्ट में सिल्वरवुड की जगह मौजूदा सहायक कोच ग्राहम थोर्पे मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। सिल्वरवुड के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “सिल्वरवुड 30 दिसंबर से मेलबर्न में आइसोलेट थे। उनके परिवार का एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया था। सिल्वरवुड में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *