नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। वे तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब उनसे आगे तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। एशेज में अब तक बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टॉप-5 में पहुंच गए हैं।
रैंकिंग में एंडरसन को तो फायदा हुआ, लेकिन उनकी टीम सीरीज हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के इस अनुभवी गेंदबाज ने सीरीज के दो टेस्ट मैच में सात विकेट झटके हैं। ओली रॉबिंसन ने इंग्लैंड के लिए उनसे ज्यादा नौ विकेट लिए हैं।