Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एशिया के ताज के लिए श्रीलंका और पाकिस्तान लगाएंगे पूरा जोर, 8 साल बाद खिताबी मुकाबले में आमने-सामने

नई दिल्ली

श्रींलका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम एशिया कप सुपर फोर में सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची, तो वहीं पाकिस्तान ने भारत और अफगानिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप 2014 के खिताबी मुकाबले में भिड़ी थी, जहां श्रीलंका पांच विकेट से जीतकर चैंपियन बना था।

श्रीलंका को एशिया कप 2022 के पहले मैच में जब अफगानिस्तान के हाथों शिकस्त मिली थी, तो यह उसकी पिछले 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28वीं हार थी, लेकिन दासुन शनाका की टीम ने इसके बाद एशिया कप का पूरा परिदृश्य ही बदल दिया। श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के पहले मैच में हार के बाद अपने अगले चार मुकाबले जीतते हुए सात बार की एशिया कप चैंपियन भारत को हराया और सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान को मात देकर अपना पिछला बदला भी चुका लिया। 

दासुन शनाका की टीम ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग तक दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और अब वह छठी बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाने से सिर्फ एक कदम दूर है।