Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एशियन जूनियर टेनिस : जया, आदित्य ने जीते दोहरा खिताब

लखनऊ (वार्ता). भारत के आदित्य मोर और जया कपूर ने नवाब नगरी लखनऊ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय एशियाई जूनियर टेनिस टूनार्मेंट के अंडर-16 मुकाबलों के अंतिम दिन शुक्रवार को बालक और बालिका वर्ग में दोहरे खिताब जीतकर अपना परचम लहराया।
आदित्य मोर ने विजयंतखंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में बालक वर्ग के एकल फाइनल में आराध्य क्षितिज को 7-5, 7-6(5) से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। आदित्य ने इस कड़े मुकाबले में शानदार खेल और धैर्य का परिचय दिया। उनके ग्राउंड स्ट्रोक्स और सर्विस का उसके प्रतिद्वंदी के पास कोई जवाब नहीं था।
इससे पहले, आदित्य मोर ने अपने जोड़ीदार प्रनील शर्मा के साथ पुरुष युगल प्रतियोगिता का खिताब जीता था।
दूसरी ओर, भारत की जया कपूर ने बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन के बूते दोहरा खिताब जीता। अपनी जोड़ी दार शगुन कुमारी के साथ गुरूवार को युगल खिताब जीत चुकी जया ने शुक्रवार को फाइनल में अपनी युगल जोड़ीदार शगुन को 6-3, 6-0 से हराकर बालिका एकल खिताब जीता।