श्रीगंगानगर. शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट पर काम कर रही एलएनटी कंपनी पर गलत कार्य और घोटाले करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों ने चेतावनी दी है कि 4 दिन में कार्यवाही नहीं की गई तो जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा । अनेक युवाओं ने छात्र नेता सुदेश बिश्नोई के नेतृत्व मेंआज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
उन्होंने अपने मांग पत्र में दी गई एक-एक बात को साबित करने की बात कही।सुदेश बिश्नोई ने कहा कि अगर 4 दिन में जिला कलेक्टर जांच कर एलएनटी पर कोई कार्यवाही नहीं की तो वे जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने अनिश्चितकालीन पड़ाव डालेंगे। भूख हड़ताल और आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे।
बिश्नोई ने कहा कि अगर इससे भी बात नहीं बनती है तो वे हाई कोर्ट जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो वहां भी जाएंगे।शहर के एक-एक नागरिकों से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा।जिला प्रशासन 4 दिन में जांच कर कठोर से कठोर कार्यवाही करें। प्रदर्शन में छात्र नेता अली अब्बास, रिशभ सोनी, विजय , शिव पारीक, आदि बिश्नोई,इमरान खान,बलवंत ,हंसराज,मुमताज ,संजय ,शौकत ,राजन अली, मोनू शामिल रहे। युवाओं ने कहा कि 4 दिन बाद डाले जाने वाले अनिश्चितकालीन पड़ाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक घर में जाएंगे और पूरे शहर से आग्रह करेंगे कि एक-एक व्यक्ति जरूर आए। पार्षदों से भी बढ़-चढ़कर योगदान करने की अपील की गई है।एलएनटी कंपनी द्वारा किया गया घोटाला जब तक उजागर नहीं हो जाता और जब तक उन पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।