छात्र बोले- लाइब्रेरी में आपत्तिजनक किताबें; गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए, प्रिंसिपल का इस्तीफा
इंदौर। एमपी के इंदौर में सरकारी लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्टरता फैलाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम को कुछ छात्रों ने एक किताब को लेकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि इस किताब में लिखा है- हिंदू मुख्य आतंकवादी हैं। साथ ही विश्व हिंदू परिषद, एफआईआर को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। इस मामले में पुलिस ने किताब के लेखक, प्रिंसिपल समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है।
छात्रों का कहना है कि इस किताब की कई प्रतियां लाइब्रेरी में स्टूडेंट के लिए रखवाई गई हैं। किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान पर भी छात्र संगठनों ने केस दर्ज करने की मांग की थी। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि सरकारी कॉलेज की लाइब्रेरी में यह किताब किसकी अनुमति से रखवाई गई। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- किताब की 24 घंटे में जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश इंदौर कमिश्नर को दिए हैं।