Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एफडी धारकों की बल्ले बल्ले! इस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया बड़ा तोहफा

नई दिल्ली

हर व्यक्ति किसी भी तरह के आर्थिक संकट से बचने के लिए अच्छे निवेश की ओर रुख करता है। ये फैसला बेहद संवेदनशील होता है कि बाजार में मौजूद अलग-अलग निवेश योजनाओं में कौन सी योजना आपको सुरक्षा के साथ ज्यादा लाभ देगी। हालांकि, लम्बे समय से एफडी को ही इसके लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है। यही करण है कि बिल्कुल भी रिस्क सहन न करने वाले लोग आज भी एफडी पर ही भरोसा करते हैं। देश में कई छोटे-बड़े, निजी और सरकारी बैंक लोगों को एफडी कराने की सुविधा प्रदान करते हैं। जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी एसएफबी ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया है। अगर आपका खाता भी एसएफबी में है तो आपके लिए बेहद खुशी की बात है, क्योंकि अब बैंक ने दो करोड़ रुपये तक की एफडी पर जमा ब्याज दरों को बढ़ाते हुए 6.75-7.50 प्रतिशत कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *