मीडियाकर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान में एपीआरओ भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के मीडियाकर्मियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की ओर से 76 पदों पर एपीआरओ की भर्ती निकाली गई है। इसकी परीक्षा 24 अप्रेल को प्रस्तावित है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इन पदों पर भर्ती 11 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद निकाली गई है। प्रदेश में करीब 2500 से ज्यादा सहायक जनसंपर्क अधिकारियों की आवश्यकता है।