इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीईआरटी की 12वीं की राजनीतिक शास्त्र की किताब से महात्मा गांधी, उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे व इस हत्या के बाद आरएसएस पर कुछ समय तक लगे प्रतिबंध से जुड़े कुछ तथ्य हटाए गए हैं। बकौल रिपोर्ट, महात्मा गांधी की हिंदू-मुस्लिम एकता की कोशिशों से हिंदू चरमपंथियों के नाखुश होने वाला तथ्य भी हटाया गया।