Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एनपीएस समाप्त करने के लिए कर्मचारियों को किया जागरूक

  • नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री पहुंचे हनुमानगढ़
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करने व ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर चल रहे अभियान के तहत नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री प्रमोद यादव, गणेश वसिष्ठ व पवन शनिवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। उनका यूनियन की हनुमानगढ़ शाखा के सदस्यों ने जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय में अभिनंदन किया। मंडल पदाधिकारियों ने एनपीएस को समाप्त करवाने के लिए जारी आंदोलन को लेकर कर्मचारियों को जागरूक किया। मंडल मंत्री का हनुमानगढ़ से गोगामेड़ी तक दौरा रहा। मंडल मंत्री प्रमोद यादव ने बताया कि नेशनल जॉइंट कौंसिल फॉर एक्शन एवं आॅल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर इस वर्ष को एनपीएस को हटाने और ओपीएस को लागू करवाने के लिए मनाया जा रहा है। हर माह की 21 तारीख को शाखा स्तर पर प्रदर्शन, मंडल स्तर पर रैलियां और राज्य स्तर पर भी वाहन रैली व प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 10 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में भारी तादाद में कर्मचारी एकत्रित हुए और सरकार को चेताने का काम किया। सरकार को कहा गया कि यदि एनपीएस को हटाकर ओपीएस को लागू नहीं किया गया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे। इसी 21 अगस्त को पूरे शाखाओं व मंडल पर धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सितम्बर-अक्टूबर माह की 21 तारीख को भी यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर इसके बाद भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी तो नवंबर माह में हर कर्मचारी से रेल की हड़ताल के लिए गुप्त मत लेने का काम करेंगे। उसी क्रम में कर्मचारियों को जगाने के लिए वे शाखाओं के दौरे कर रहे हैं। हर तबके के कर्मचारी से मिलकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। शाखा सचिव मोहनलाल सैनी ने कहा कि 2004 से रेलवे कर्मचारी एनपीएस का विरोध कर रहे हैं। कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया। अब कर्मचारियों को जगाने का काम किया जा रहा है। प्रशासन नहीं माना तो कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ सकता है। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।