Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एनटीआर के चचेरे भाई नंदमुरी तारक रत्न का निधन:महज 39 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पदयात्रा के दौरान आया था हार्ट अटैक

साउथ के एक्टर-पॉलिटिशियन और जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदमुरी तारक रत्न का निधन हो गया है। वो सिर्फ 39 साल के थे। कुछ दिन पहले एक पदयात्रा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। वो तभी से कोमा में थे। उनके यूं चले जाने से तेलुगु इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ आई है। आन्ध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से लेकर चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन सहित कई हस्तियों ने नंदमुरी तारक के निधन पर दुख जताया है।

पदयात्रा के दौरान हुए थे बेहोश
नंदमुरी तारक रत्न ने पिछले महीने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक पदयात्रा में हिस्सा लिया था। ये पदयात्रा टीडीपी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने आयोजित की थी। इस दौरान तारक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े थे।

उन्हें तत्काल लोकल के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके बाद फैमिली मेंबर्स ने उन्हें बैंगलोर के नारायण हृदयालय अस्पताल में एडमिट कराया। कल यानी 18 फरवरी को उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया छोड़ दी।

ये तस्वीरे पदयात्रा की हैं, जहां नंदमुरी तारक रत्न को हार्ट अटैक आया था।

ये तस्वीरे पदयात्रा की हैं, जहां नंदमुरी तारक रत्न को हार्ट अटैक आया था।

आन्ध्र के सीएम, चिरंजीवी सहित कई हस्तियों ने जताया दुख
तारक रत्न की मौत के बाद सीएम जगन मोहन रेड्डी के ऑफिस ने लिखा, ‘सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने एक्टर और एनटीआर के पोते नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदना भेजी है।’