Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एचडीएफसी बैंक की शाखा का शुभारम्भ

भादरा। कस्बें में बस स्टैण्ड के नजदीक एचडीएफसी बैंक की शाखा का शुभारम्भ विधायक बलवान पूनिया की पत्नि सुनीता पूनिया, पंचायत समिति प्रधान अनिल औलख ने रिबन काटकर किया। एचडीएफसी बैक हनुमानगढ़ के कलस्टर हैड अमित मल्होत्रा ने बताया कि बैंक दुनिया का नम्बर वन बैंक है। हिन्दुस्तान भर में इसकी इकावन सौ शाखाएं तथा राजस्थान में यह 155 वी शाखा का शुभारम्भ हुआ है। मलहोत्रा ने कहा कि जिले की आठवी ब्रांच का शुभारम्भ हुआ है तथा 31 मार्च 2022 तक राजस्थान मे बैंक की शाखाऐं दौ सो के पार हो जायेगी। शाखा प्रबधक संजय आहूजा ने कहा की बैंक मे किसानों, व्यापारीयों,कर्मचारियों के लिए लोन की विभिन्न आकर्षक योजना है जिसका वह लाभ उठा सकते है। इस अवसर पर पार्षद दारा सिंह सोनी, शुभम पूनिया, अभिजीत पूनिया,पूर्व मनोनीत पार्षद अमित ढीलकी वाला,पवन कुमार,पूर्व पार्षद श्योकत नसवाण इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *