Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एक दिसंबर को खुलेगा टेगा का आईपीओ

नई दिल्ली

दिसंबर में निवेशकों को खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। कई बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं और उन्हें बाजार नियामक सेबी की मंजूरी भी मिल चुकी है। इसमें शामिल है 619.23 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही खनन क्षेत्र से जुड़ी कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज। यह सब्सक्रिप्शन के लिए एक दिसंबर को खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी से कंपनी के शेयर प्रीमियम (जीएमपी) ग्रे मार्केट में बढ़कर 310 रुपए हो गए हैं। बहरहाल, इसमें निवेश करने से पहले इससे जुड़ी जानकारियां जानना आपके लिए फायदेमंद होगा। 

खुलने की तिथि
टेगा का आईपीओ खुलने और बंद होने की तारीख की बात करें तो खनन उद्योग से जुड़ी इस कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा। टेगा इंडस्ट्री के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की संभावित तारीख 13 दिसंबर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *