ग्राम पंचायत मक्कासर व दो केएनजे में किया ड्रोन सर्वे हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। स्वामित्व योजना के तहत हनुमानगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मक्कासर व दो केएनजे में ड्रोन सर्वे का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी व स्वामित्व योजना प्रभारी अशोक शर्मा ने बटन दबाकर योजना के तहत ड्रोन सर्वे की शुरुआत की। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी व स्वामित्व योजना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में ग्राम पंचायत मक्कासर व दो केएनजे में गुरुवार को ड्रोन फ्लाइंग के जरिए सर्वे का कार्य किया गया। इससे पहले पंचायत समिति की ओर से कार्यक्रम किया गया था। 22 नवंबर से यह कार्य चल रहा है जो 15 दिसम्बर तक चलेगा। पंचायत समिति की सभी 41 पंचायतों का ड्रोन फ्लाइंग के माध्यम से प्रथम चरण का नक्शे बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद द्वितीय चरण में प्राप्त होने वाले नक्शे ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। उसके आधार पर प्रत्येक भूमि की एक आईडी जारी होगी। वह पंचायत की ओर से ही निर्धारित किया जाएगा कि यह जगह किसकी है, कौन इसका मालिक है। खाली पड़े प्लाट भी एकबार पंचायत के नाम दर्ज किए जाएंगे। अगर किसी व्यक्ति के पास उस खाली जगह से संबंधित दस्तावेज होगा तो वह दस्तावेज पंचायत में विचाराधीन होगा। किसी भी तरह का विवाद पंचायत की ओर से ही सुलझाया जाएगा। अब तक प्रथम चरण में करीब 12 पंचायतों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। हनुमानगढ़ पंचायत समिति की सभी 41 ग्राम पंचायतों में 15 दिसम्बर तक यह कार्य सम्पादित कर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल ने कहा कि ड्रोन से सर्वे के बाद नक्शे बनने से ग्रामीणों को पट्टे जारी किए जा सकेंगे। कई ग्राम पंचायतों के नक्शे न होने के कारण पट्टे नहीं बन रहे थे। इससे आमजन को बड़ा फायदा होगा।