नागौर
नागौर जिले के पादुखुर्द गांव में साल के आखिरी दिन मातम पसरा हुआ है। शुक्रवार को तीन पड़ोसियों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ है। जो एक ही समाज के थे। एक पड़ोसी की दो बेटियों को 15 दिन बाद ससुराल भेजना था।
दरअसल, गुरुवार शाम को खरीदारी कर तीनों बाइक पर गांव लौट रहे थे। अचानक सामने से आ रही कार का टायर फट गया। बेकाबू कार इनकी बाइक से आकर टकराई। हादसे में चातूराम, शिवलाल और सुशील की मौत हो गई। तीनों पड़ोसी होने के साथ अच्छे दोस्त थे। जो हमेशा साथ रहते थे। तीनों की एक साथ ही मौत हो गई। रात भर से गांव के ज्यादातर लोग जाग रहे थे, तो कई घरों में सुबह तक चूल्हा भी नहीं जला था। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान गांव के सभी बाज़ार और दुकाने भी बंद रही।