Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एक-एक नामांकन दाखिल, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

  • ग्राम पंचायत गुरुसर की ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालन मंडल अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    ग्राम पंचायत गुरुसर की ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालन मंडल का नवनिर्वाचित समिति क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। समिति के संचालन मंडल के सभी 12 सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध पूर्व में ही हो चुका है। चुनाव अधिकारी हरकेश मीणा ने बताया कि समिति के संचालक मंडल का गठन चुनाव के द्वितीय चरण में किया गया। संचालन मंडल के 12 सदस्यों का निर्विरोध गठन पूर्व में हो चुका है। सर्वसम्मति से वार्ड 1 से गुरतेज सिंह गुरुसर, वार्ड 2 से मीनाक्षी 9 एसएसडब्ल्यू, वार्ड 3 से पृथ्वी सिंह 9 एसएसडब्ल्यू, वार्ड 4 से मेघराज 8 एसएसडब्ल्यू, वार्ड 5 से पृथ्वीराज गंगागढ़, वार्ड 6 से कुलविंद्र कौर गुरुसर, वार्ड 7 से रामकुमार 9 एसएसडब्ल्यू, वार्ड 8 से किकर सिंह उर्फ साधुसिंह गुरुसर, वार्ड 9 से रामस्वरूप 9 एसएसडब्ल्यू, वार्ड 10 से रामकुमार 9 एसएसडब्ल्यू, वार्ड 11 से रामचंद्र 9 एसएसडब्ल्यू, वार्ड 12 से सजेंद्र सिंह 6 एसएनएम को निर्विरोध चुना गया। गुरुवार को समिति के नवनिर्वाचित संचालन मंडल के अध्यक्ष पद पर गुरतेज सिंह बराड़ व उपाध्यक्ष पद पर रामकुमार सुथार को चुना गया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एक व उपाध्यक्ष पद के लिए भी एक नामांकन प्राप्त हुआ। इस कारण इन्हें सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। सहायक मतदाता अधिकारी विश्वेन्द्र सिंह, सुखचैन सिंह, शोपत, सुनील, व्यवस्थापक अश्विनी कुमार ने चुनाव सम्पन्न करवाया। गुरतेज सिंह बराड़ के अध्यक्ष बनते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने गुलाल लगाकर व पटाखे फोड़कर तथा ढोल की थाप पर नाचकर खुशी मनाई। नवनिर्वाचित सदस्यों व अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरतेज सिंह बराड़ ने कहा कि वह सदैव किसानों के हित में कार्य करते रहेंगे। किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत नहीं आने दी जाएगी। सभी को साथ लेकर ग्राम सेवा सहकारी समिति की उन्नति के लिए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच रामेश्वर लाल, हेतराम राबिया, मेजर सिंह, दर्शनसिंह, हरमीत सिंह, सुखदेव सिंह, साधुसिंह, लवप्रीत सिंह, नवदीप सिंह, इन्द्र मान, पृथ्वीराज जाखड़, रामचंद्र राबिया, आत्माराम राबिया, भालाराम सुथार, गुरबचन सिंह, प्रहलाद राड़, सोहन सिंह, मेजरसिंह जटाना, हेतराम वर्मा, लक्खा जटाना, पृथ्वीसिंह आदि ने निर्विरोध निर्विाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई खिलाई।