Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एकादशी पर निकाली श्याम बाबा की ध्वज यात्रा:बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते-गाते ध्वजाएं लेकर पहुंचे खाटू श्याम धाम मंदिर

श्रीगंगानगर. हर माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निकलने वाली खाटू वाले श्याम बाबा की ध्वज यात्रा बुधवार को भी निकाली गई। श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाए और बाबा के भजनों की धुन पर थिरकते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरे। जिस भी रास्ते से ध्वज यात्रा निकली श्रद्धालु उत्साह दिखाते नजर आए। कहीं श्रद्धालुओं ने बाबा को धोक लगाई तो कहीं पर श्रद्धालुओं के स्वागत सत्कार की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा जिस भी रास्ते से निकली माहौल बाबा श्याम की भक्ति में रंगा नजर आया।
दुर्गा मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा

इससे पहले शोभायात्रा सुबह करीब सात बजे विनोबा बस्ती के दुर्गा मंदिर से रवाना हुई और शहर के प्रमुख रास्तों से होते हुए खाटूश्याम धाम मंदिर पहुंची जहां यात्रा के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के पैर रखने की जगह नहीं थी। नाचते गाते श्रद्धालुओं के मन में सभी के कल्याण की कामना थी।

मंदिर परिसर में मौजूद लोग।

मंदिर परिसर में मौजूद लोग।

दूर तक नजर आई रंग-बिरंगी ध्वजाएं
दूर तक बस बाबा श्याम की रंग बिरंगी ध्वजाएं ही नजर आ रही थीं। मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि दूर तक जहां देखो बस बाबा श्याम की रंगीन ध्वाजाएं ही नजर आ रही थीं। जगह-जगह यात्रा का श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया। शहर के श्याम सत्संग भवन सहित कई प्रमुख स्थानों पर लोग ध्वजायात्रा के स्वागत के लिए आए।

मंदिर पहुंचकर हुआ भजन कीर्तन

मंदिर में पूरे दिन भर भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए गए। जसवंत सोडा, रमन तेलवाले, अभिनव मल्होत्रा ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की। पल्लवी मित्तल, निहारिका, इंदु मल्होत्रा, ने भजन पेश किए। कढ़ी खीचड़े के भोग सहित कई भोग बाबा श्याम को लगाए गए।

रात काे होगी भजन संध्या

इसी क्रम में बुधवार शाम 7:00 बजे से भजन संध्या होगी। इसमें के के शर्मा, पवन चलाना, विक्की शर्मा, लविश चुघ ,विशाल सोडा ,दीपांशु शर्मा ,पवन सेठी भजन प्रस्तुत करेंगे। मेले के दूसरे दिन बारस काे सुबह 8:15 बजे खीर चूरमा की सवामणियों का महाभोग बाबा को लगा कर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया है। बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।