फिल्म इंडस्ट्री में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला टेली क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर का है। एकता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि सारी जरूरी सावधानियों के बावजूद वे कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। फिलहाल वे ठीक हैं और सभी से अपील कर रही हैं कि जो भी उनके संपर्क में आया हो वह अपना टेस्ट जरूर करवाए।