एईएन का घेराव, घंटियां बजा सरकार को जगाने का प्रयास
by seemasandesh
बिजली बिलों में लूट के खिलाफ 52वें दिन भी रहा जारी आंदोलन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने व विद्युत दरों में कमी करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का टाउन स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय के समक्ष चल रहा बेमियादी धरना बुधवार को 52वें दिन में प्रवेश कर गया। बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक सुरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में अनूठे तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए कार्यालय में सहायक अभियंता का घेराव कर टली बजाओ-सरकार जगाओ के नारे के साथ घंटियां बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस अनूठे विरोध-प्रदर्शन में काफी तादाद में महिलाएं भी शामिल थीं।