नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है। 28 महीने बाद टेस्ट टीम में शामिल हुए ख्वाजा ने सिडनी में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबला धमाकेदार शतक लगाया। ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में गुरुवार (छह जनवरी) को 137 रन बनाए। शतक लगाने के बाद उन्होंने जोरदार तरीके से जश्न मनाया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी भावुक हो गईं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कोरोना संक्रमित होने के कारण ख्वाजा को प्लेइंग-11 में जगह मिली। उन्होंने सिडनी में चार साल बाद शतक लगाया। यह महज संयोग है की बात है कि सिडनी में उन्होंने पिछला शतक भी छह जनवरी को ही लगाया था। तब उन्होंने 171 रन की पारी खेली थी। इस बार 137 रन ठोक दिए।