Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

उम्मीदों वाली फरवरी:साल के दूसरे महीने में सिनेमाघरों की हालात बेहतर होने की उम्मीद

मुंबई

नए साल के पहले दिन का आगाज फिल्‍म जगत के लिए झटके की खबर से हुआ है। साल की सबसे महंगी फिल्‍म ‘आरआरआर’ की रिलीज डेट पोस्‍टपोन हो गई है। हालांकि ट्रेड एनालिस्‍ट राज बंसल का मानना है कि फरवरी से सिनेमाघरों की रौनक वापस लौट आएगी। क्योंकि तब तक कोविड के नए वैरिएंट का असर खत्‍म हो जाएगा।

यही वजह है, फरवरी महीने में रिलीज होने वाली फिल्‍मों की रिलीज डेट आगे नहीं खिसकी है। खुद ‘बधाई दो’ के डायरेक्‍टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने कहा कि उनकी फिल्‍म 4 फरवरी को ही सिनेमाघरों में आएगी। हम उसे डायरेक्ट ओटीटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे।

फरवरी में तापसी पन्‍नू की ‘शाबाश मिथु’, अदिवि शेष की ‘मेजर’, आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ आनी है। मार्च में भी ‘बच्चन पांडे’, ‘शमशेरा’, ‘भूल भुलैया-2’ और ‘अनेक’ जैसी बड़े स्टार्स की बिग बजट फिल्‍में हैं। उनके मेकर्स भी थिएट्रिकल रिलीज पर कायम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *