नौरंगदेसर को उप तहसील का दर्जा दिलाने पर विधायक का अभिनन्दन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गांव नौरंगदेसर को उप तहसील का दर्जा दिलाने पर रविवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार का हनुमानगढ़ पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चौधरी विनोद कुमार, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिद्दू, कृषि उपज मंडी समिति टाउन के अध्यक्ष अमरसिंह, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, जिला प्रमुख प्रतिनिधि हरिराम सोलंकी, सरपंच वारिस अली, सरपंच शमशाद खान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा ने की। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से विधायक चौधरी विनोद कुमार सहित अन्य अतिथियों को फूलों की 151 किलोग्राम की माला पहना कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि हनुमानगढ़ में हो रहे विकास और घोषणाएं जनता के कांग्रेस पर किए गए विश्वास का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बुजुर्ग को एक हजार रुपए पेंशन, हनुमानगढ़ में पुन: खुशहाली लाने के लिए सहकारी स्पिनिंग मिल शुरू करने, चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का इलाज राजस्थान सहित पूरे देश में करवाने, जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज, बेटियों के लिए राजकीय गर्ल्स कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज सहित ऐसी अनेकों सौगाते हैं जिससे हनुमानगढ़ का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन हितैषी सरकार है। इस सरकार की ओर से चलाई गई प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। कांग्रेस केवल एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब और जरूरतमंदों की पार्टी है और भाई को भाई से जोड़ने वाली सरकार है। उन्होंने आमजन से अपील की कि ऐसी सरकार को पिछले विधानसभा चुनाव की तरह समझदारी दिखाते हुए पुन: सत्ता में लाएं ताकि आमजन का हित हो सके। पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार गांव नौरंगदेसर सहित आसपास के गांवों व ढाणियों के लिए वरदान साबित हुए हैं। ग्रामीणों को पहले छोटे-छोटे कामों के लिए 30 से 35 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था परंतु अब नौरंगदेसर के उप तहसील बनने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार के आखिरी बजट में केवल नौरंगदेसर को उप तहसील का दर्जा ही नहीं मिला बल्कि विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में हनुमानगढ़ की बंद पड़ी सहकारी स्पिनिंग मिल भी पुन: शुरू करने की बड़ी घोषणा हुई है। इसी के साथ-साथ हनुमानगढ़ में कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने, जेल फाटक पर अंडर पास बनने, भाखड़ा क्षेत्र के सभी खाले पक्के करने, नशा मुक्ति केन्द्र खोलने सहित कई ऐसी घोषणाएं हुई हैं जो हनुमानगढ़ सहित पूरे प्रदेश के लिए लाभकारी होंगी। इस मौके पर राकेश सोलंकी, लक्ष्मण राम, छगनलाल, मुंशीराम, मांगीलाल, महेन्द्र खिलेरी, गुरलाल सिंह सिद्धू, बलदेव सिंह, सुभान खान, रेशम सिंह, बलवंत सिंह, चेतराम, ओम भादू, गोपाल राम, जगरूप, राजेश, रणवीर नायक, दयाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।