Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खाटूश्याम जी में नवाया शीश, लोगों ने किया स्वागत

जयपुर

उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार आज अपने गृह राज्य राजस्थान कै दौरे पर है। जगदीप धनखड़ आज 8 सितंबर को पहली बार राजस्थान के दौरे आए हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने शेखावाटी दौरे में पैतृक गांव किठाना से सालासर बालाजी के दर्शन करते हुए खाटूश्यामजी पहुंचे। करीब दो बजे उनका विशेष हेलीकॉप्टर सरकारी पार्किंग स्थल पर बने हेलीपेड पर उतरा। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के बीच सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने उनकी अगवानी की। स्वागत- सम्मान के बाद उनका काफिला करीब डेढ किमी दूर श्याम मंदिर के लिए रवाना हुआ। जहां सपत्निक पूजा अर्चना के बाद जयपुर जाने के लिए फिर उड़ान भरने हेलीपेड पहुंचे। मंदिर में इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी की ओर से श्याम दुपट्टा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिवादन किया गया। खाटूश्यामजी में उपराष्ट्रपति ने करीब 50 मिनट का समय बिताया।

आज अपने पैतृक गांव ठिकाना पहुंचे

सुबह 9 बजे झुंझुनू स्थित अपने पैतृक गांव किठाना पहुंचे। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। किठाना सहित जोडीया मंदिर में भी सजावट की गई। परिवारिक मित्र बेहद उत्साहित है। उल्लेखनीय है कि धनखड़ परिवार का हमेशा से ही जोडीया बालाजी में आस्था रहा है। उपराष्ट्रपति हेलिकाॅप्टर से खाटू श्याम जी आएंग। बाबा श्याम के दरबार में पूजा अर्चना की। नगरपालिका की सरकारी पार्किंग में 3 हैलीपेड बनाए गए। सीकर जिला कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।

स्कूल भवन का किया शिलान्यास

कार्यक्रम के अनुसार जगदीप धनखड़ सबसे पहले हेलीपैड से जोडीया मंदिर गए। वहां विषेश पूजा-अर्चना, ज्योत व आरती लेकर वे किठाना के ठाकुर जी मंदिर में दर्शन किए। ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों ही मंदिर करीब 300 साल पुराने हैं। ठाकुर जी मंदिर का जीर्णोद्धार भी उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ही करवाया है।  मंदिरों में दर्शन के पश्चात वे किठाना स्कूल में स्कूल भवन का शिलान्यास किया। उसके बाद वहां से अपने फार्म हाउस के पास स्थित चौक गाए। जहां उनका नागरिक अभिन्दन किया।