Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

उपराष्ट्रपति का किया स्वागत

भादरा (सीमा सन्देश न्यूज)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार राजस्थान की धरा पर पधारने पर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सालासर धाम में भारतीय जनता पार्टी भादरा की ओर से पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। उनके निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उप राष्ट्रपति को उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोगामेडी पधारने का भी न्योता दिया। प्रतिनिधि मंडल में नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष मांगीलाल गोयल, पार्षद एवं गौशाला के अध्यक्ष दयानंद खोखेवाला, पार्षद नंदलाल सैनी, हरि प्रकाश शर्मा, सुनील बराला ,सुभाष छिम्पा जमात अली शामिल थे।