Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन:नहरों में गंदे पानी और महंगे पेट्रोल पर गरजे माकपा कार्यकर्ता, बोले दामों में वृद्धि वापस ले सरकार

श्रीगंगानगर (श्रीबिजयनगर )

माकपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नहरों में पंजाबसे आ रहे गंदे पानी और महंगे पेट्र्राेल-डीजल पर श्रीबिजयनगर में रोष प्रदर्शन किया। संगठन कार्यकर्ता अब इक्कीस जून तक लगातार बढ़ती महंगाई पर रोष जताएंगे।

इसी क्रम में श्रीगंगानगर में भी रोष जताया जाएगा। संगठन सदस्यों ने पेट्रोल-डीजल आँर रसोई गैस के दाम कम करने तथा आमजन की महंगाई से जुड़ी समस्याओं के लिए प्रधानमंत्री तथा नहरों में गंदे पानी की आपूर्ति रोकने और बिजली के बिल कम करने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पेट्रोल डीजल के दाम का असर आमजन पर इस अवसर पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा जिला सचिव श्योपत मेघवाल ने कहा कि जहां एक और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम कम है वहीं दूसरी और केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर आमजन को परेशान कर रही है। आवश्यक वस्तुओं के दामो में वृद्धि से आमजन त्रस्त है।

इसके अलावा पंजाब से नहरों में लगातार आ रहे कैमिकल युक्त पानी से कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही है। इस पानी पर रोक लगनी चाहिए। माकपा तहसील सचिव हरिकिशन ने बिजली के दाम कम करने तथा आईजीएनपी में सिंचाई सुविधा शीघ्र शुरू करने की मांग की। कार्यक्रम में किसान सभा के तहसील सचिव गुरुसेवक ग्रेवाल, बाबा ज्ञानचंद, रतन खाम्बरा, बलवंत सिंह, सुखासिह, रणवीर गोदारा,देवकरण , भूपेन्द्र पंवार, कृष्ण बरोड़, रवि रोलण, अंकुश सोलंकी, एसएफआई के कंवल सिंह,जस रंधावा ,इंद्राज जनागल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *